- महापौर ने हिंदूराव अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर अवतार सिंह ने बुधवार को कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए हिंदूराव अस्पताल में स्थिति का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर सिंह ने कोरोना वायरस के लिए अस्पताल की सभी सुविधाओं पर संतोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हिंदूराव अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं और सभी संदिग्ध मरीजों के टेस्ट समय पर हो रहे हैं। इस के साथ ही महापौर ने कहा कि कोरोना जैसी स्वास्थ्य आपदा को हम सब मिल कर हरा सकते हैं।