– सुनवाई में दिल्ली सरकार ने कभी भी निर्माण तोड़े जाने का नहीं किया विरोध
– राजस्व विभाग द्वारा गलत नक्शा प्रस्तुत किए जाने से गलत दिशा में हुई तोड़फोड़
नई दिल्ली, 13 फरवरी 2023 : दिल्ली के महरौली इलाके में हुई तोड़फोड के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता प्रेसवार्ता कर गलत ब्यानबाजी कर दिल्ली वासियों को गुमराह कर रहे हैं। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने सोमवार को यह बयान जारी कर कहा है कि यह खेद का विषय है कि महरौली से सैकड़ों परिवारों के विस्थापन से जुड़े गम्भीर विषय पर भी आम आदमी पार्टी ओछी ब्यानबाजी कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर वहाँ हो रही तोड़फोड़ का दोष डीडीए पर डाल रही है।
प्रवक्ता कपूर ने कहा कि सच यह है कि महरौली में तोड़फोड़ किसी विभाग विशेष की कारवाई नहीं है और इस तोड़फोड़ का आदेश दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिया है। न्यायालय ने महरौली में हुऐ सम्बंधित निर्माणों को अतिक्रमण मान कर तोड़ने के आदेश दिये हैं। सम्बंधित मामले की न्यायालय में सुनवाई में दिल्ली सरकार भी एक पार्टी थी पर उसने कभी भी निर्माण तोड़े जाने का विरोध नहीं किया पर अब न्यायालय के बाहर राजनीतिक दृष्टिकोण से ऐसा दर्शा रही है मानो वह तोड़फोड़ के विरूद्ध है। दिल्ली सरकार ने ना सिर्फ न्यायालय में तोड़फोड़ को रुकवाने का प्रयास नहीं किया बल्कि उसके राजस्व विभाग ने गलत नक्शा प्रस्तुत किया जिस कारण गलत दिशा में तोड़फोड़ हुई है जिसे लोगों का नुकसान होने के बाद अब दिल्ली सरकार स्वीकार भी कर रही है।