- कोरोना संकट को खत्म करने के लिए आगे आ रहे हैं सहयोगी
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि संकट की इस घड़ी में दान की आवश्यकता है, क्योंकि पूरा देश इस घातक महामारी से जूझ रहा है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि देश से सक्षम लोग अपनी क्षमतानुसार पीएम केयर्स फंड में दान कर रहे हैं। इसी फंड में एडब्ल्युपीएल (Asclepius Wellness Pvt Ltd ) के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार, मामचंद और महिपाल सिंह ने 25 लाख रुपये दान किये है। दिल्ली भाजपा ने उनके इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया है।