Saturday, July 27, 2024
Homeताजा खबरेंझूठ बोलने की कला में माहिर हैं दिल्ली के AAP मंत्री :...

झूठ बोलने की कला में माहिर हैं दिल्ली के AAP मंत्री : सचदेवा

– दिल्लीवासी भली-भांति जानते हैं कि दिल्ली में G20 से संबंधित बुनियादी ढांचे का 95% विकास केंद्रीय निधियों के माध्यम से किया गया है 

– मंत्री की आतिशी और भारद्वाज की PC पर प्रतिक्रिया
– गत कुछ वर्षों में मंत्री आतिशी के पीडब्लूडी विभाग की केवल एक उपलब्धि दिखाई देती है अरविंद केजरीवाल के अवैध शीश महल के रूप में दिखाई देती है 
– सौरभ भारद्वाज को पिछले 9 महीनों में एमसीडी द्वारा सुशोभित किए गए एक बाजार का नाम बताना चाहिए 

नई दिल्ली 6 सितंबर : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली सरकार के मंत्री झूठ बोलने की कला में माहिर हैं और ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल के मंत्रियों को लगता है कि बार-बार झूठ बोलकर और विकास कार्यों पर झूठे दावे करके वे लोगों को बल्कि दिल्लीवासियों को बहुत अच्छी तरह से गुमराह कर सकते हैं। मालूम हो कि दिल्ली में G20 से संबंधित बुनियादी ढांचे का 95% विकास केंद्रीय निधि के माध्यम से किया गया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि चाहे प्रगति मैदान में भारत मंडपम हो या प्रगति मैदान और मथुरा रोड के आसपास विकसित सुरंग सड़क बुनियादी ढांचे को केंद्रीय निधि से विकसित किया गया है। प्रमुख सौंदर्यीकरण परियोजनाएं एनडीएमसी क्षेत्र में हैं और सभी केंद्र द्वारा वित्त पोषित हैं। शहीदी पार्क, राजघाट परिधीय क्षेत्र, असिता 2 रिवरसाइड बेड, धौला कुआं से एयरपोर्ट रोड सहित वेस्ट टू वंडर पार्क सभी केंद्रीय निधि से विकसित किए गए हैं। 

 सचदेवा ने कहा है कि यह चौंकाने वाला है कि सौरभ भारद्वाज ने यह झूठा दावा किया है कि एमसीडी ने कई बाजारों का सौंदर्यीकरण किया है और उन्होंने सौरभ भारद्वाज से पिछले 9 महीनों में एमसीडी द्वारा सुशोभित किए गए एक बाजार का नाम बताने को कहा है। सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली को नया स्वरूप देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का योगदान जबरदस्त है और इसे हवाई अड्डे से देखा जा सकता है, जहां प्रतिनिधि भारत मंडपम पहुंचेंगे जहां बैठकें होंगी। इसके विपरीत दिल्ली सरकार की विफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले तो वह सड़कों पर खूब पौधारोपण करने का दावा करती रही है, लेकिन अब वे प्रतिनिधियों और दिल्लीवासियों को गुमराह करने के लिए गमलों में पौधे लगा रही है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि अभी कल ही केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने दिल्ली को 400 इलेक्ट्रिक बसें दी हैं जबकि अरविंद केजरीवाल सरकार ने गत लगभग 9 वर्ष में एक भी बस नहीं खरीदी है। सचदेवा ने कहा है कि गत कुछ वर्षों में मंत्री आतिशी के पी.डब्लू.डी. विभाग की केवल एक उपलब्धि दिखाई देती है अरविंद केजरीवाल के अवैध शीश महल के रूप में दिखाई देती है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments