– स्कूल परिसर में होने वाली घटनाओं के समाधान पर चर्चा की व ज्ञापन दिया
नई दिल्ली, 22 सितंबर 2022: पिछले दिनो स्कूल में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर आप राजकीय विधालय शिक्षक संघ के महासचिव अजय वीर यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेन्द्र पाठक से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल परिसर में होने वाली घटनाओं के समाधान पर चर्चा की व ज्ञापन दिया। जीएसटीए के महासचिव अजय वीर यादव ने बताया कि हमारी माँग पर दीपेन्द्र पाठक ने स्थानीय पुलिस व विद्यालय प्रशासन के परस्पर बेहतर तालमेल होने को आवश्यक माना। इस दौरान बताया गया कि जल्द ही सभी जिला पुलिस उपायुक्त की बैठक कर सुनिश्चित किया जाएगा कि थाना क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल के प्रिंसिपल से थानाध्यक्ष मिलकर विद्यालय परिसर की चाकचोबंद सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था तय करेंगे। छात्रों में बढ़ती आपराधिक प्रवृति को रोकने के लिए भी विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने भी ऐसे छात्रों के लिए विशेष सर्वे के बाद सुधार के लिए उचित कदम उठाने की भरोसा दिलाया।