नई दिल्ली कोरोना महामारी को लेकर लोकसभा सांसद व दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी लोगों को भोजन वितरण और जागरूक करने में लगे हुए हैं और ऐसे में उनके मोबाईल पर किसी अंजान मोबाईल नंबर से काॅल व संदेश के रूप में धमकी मिलती है। जिसे लेकर भाजपा ने पुलिस में मामला दर्ज कर करा दिया है।
धमकी देने वाले ने तिवारी को कहा है कि हद में रहना, यही बोला है, बार-बार नहीं समझाउंगा, फिर बोलता हूं। तो तिवारी ने उसे कहा कि जी क्या सहायता कर सकता हूं। तो धमकाने वाले ने लिखा अपनी सहायता अपने पास रख, तेरी सहायता की जरूरत नहीं है। किसी को ज्यादा खुजली है तो सीलमपुर मार्केट के पास जाकर जरूर मिल ले। इस पर तिवारी ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं आप कौन हैं, और किस बात पर ऐसे नाराज हैं। धमकाने वाले ने कहा कि मेरा नुकसान तो क्या करेगा तेरे जैसे कितनों को सही किया है। बता दें कि तिवारी को इससे पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी है।