Saturday, July 27, 2024
Homeअंतराष्ट्रीयजीवन की हर प्रतियोगिता में परिणाम की चिंता किए बगैर हिस्सा ले...

जीवन की हर प्रतियोगिता में परिणाम की चिंता किए बगैर हिस्सा ले विद्यार्थी: प्राचार्य एम. लाल

  • पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नरेला में इंटर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक “एग्जाम वारियर्स” में दिए गए विषयों पर हुई प्रतियोगिता
  • दस सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों ने की भागीदारी

नई दिल्ली: विद्यार्थियों को जीवन की हर प्रतियोगिता में परिणाम की चिंता किए बिना हिस्सा लेना चाहिए। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नरेला में इंटर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर स्कूल प्राचार्य एम. लाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए यह संबोधन दिया। सभी विजेताओं को स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य एम. लाल एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रचित पुस्तक ‘एक्जाम वॉरियर्स’ भी प्रदान की गई। बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती “पराक्रम दिवस” के अवसर पर दिनांक 23 जनवरी 2024 को ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नरेला में इंटर-विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के साथ-साथ नरेला शहर के कुल 10 सरकारी एवं निजी स्कूलों के 100 बच्चों ने हिस्सा लिया।

स्कूल प्रशासन ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन निम्न सार पर आधारित था जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक “एग्जाम वारियर्स” में दिए गए मंत्रों एवं अन्य विषय जैसे ‘चंद्रयान’, ‘भारत का खेल-कूद सफलता’, ‘विकसित भारत’, ‘सांस्कृतिक विरासत’ आदि था। सभी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। दूसरे विद्यालय से आमंत्रित किए गए निर्णायक मंडल के सदस्यों वेद प्रकाश, लोकेश कुमार (एस.के.वी. बांकनेर बांकनेर), प्रदीप कुमार (एस.के.वी. बांकनेर बांकनेर) एवं द्रगेश कुमार (जी.एम.एस.एस.एस.एस. नाहरी) ने प्रतियोगिता का अवलोकन कर सर्वश्रेष्ठ छह प्रतिभागियों का चयन किया।

प्रथम स्थान पर रहे डी.ए.वी. नरेला में XI में पढ़ रहे छात्र मास्टर प्रांजल । द्वितीय से छठी स्थान तक के विजेता क्रमश: इस प्रकार है: – स्नेहा वर्मा – XII B एम.ए.पी.एस, नरेला द्वितीय स्थान, मास्टर प्रांजल कुकरेती X डी.ए.वी., नरेला – तृतीय स्थान, मास्टर अंश कंडेरा XI, क्लास महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल नरेला-चतुर्थ स्थान, सृष्टि XI B , डी.ए.वी. नरेला, पंचम स्थान, मास्टर शिवम XI B आर.पी.सी.सी. नरेला-छठा स्थान । इस सफल आयोजन की व्यवस्था संयोजक सत्यवीर सिंह (पीजीटी हिंदी) एवं चित्तरंजन गौतम (पीजीटी अंग्रेजी) पीएम श्री के.वि. नरेला ने की। छायांकन नवीन कुमार (टीजीटी गणित) ने किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों को जलपान वितरित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments