Friday, December 6, 2024
Homeताजा खबरेंआजादपुर मंडी में नहीं हो रही है परेशानी, सामान्य आवक जारी: आदिल...

आजादपुर मंडी में नहीं हो रही है परेशानी, सामान्य आवक जारी: आदिल अहमद खान

  • आजादपुर मंडी में एक और कोरोना पाॅजिटिव मामला आया
  • बुधवार तक करीब 29 सौ लोगों की हुई स्क्रीनिंग
  • सफाई व्यवस्था और सेनिटाईजेशन का कार्य जारी

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में सब्जी और फल मिलाकर बुधवार को लगभग 7450 टन आवक रही, मंगलवार को यह आवक लगभग 7250 दर्ज की गई थी, लॉकडाउन के बाद से मंडी में आवक लगभग 7000 से 8000 तक दर्ज की जा रही थी। हालांकि मंडी में अभी भी मांग के अनुपात में सब्जियां और फल उपलब्ध हैं। आजादपुर मंडी समिति के अध्यक्ष आदिल अहमद खा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंडी के अंदर सब्जी और फल के दाम सामान्य रहे। किसी तरह की कोई बढ़ोत्तरी नही दर्ज की गई है। आजादपुर मंडी के बाहर सड़क पर लगने वाला जाम नदारद रहा। मंडी के अंदर भी जाम जैसी कोई समस्या नहीं देखी गई। ज्ञात हो कि मंडी में खाली गाड़ी का प्रवेश बुराडी स्थित निरंकरी मैदान पर हो रहा है, जहां टोकन देने की व्यवस्था की गई है। मंडी में प्रवेश करने वाली सभी खाली गाड़ियों, जो फल और सब्जी ढोने का काम करती है, को यहीं से टोकन दिया जाता है।


अध्यक्ष आदिल खान ने बताया कि आजादपुर मंडी को लगातार सैनीटाइज किया जा रहा है। मंडी आने वाले सभी मजदूर, व्यापारी, ड्राइवर और किसानों को मास्क दिया जा रहा है, पूरी मंडी में सफाई अभियान चलाकर मंडी को रोजाना दो टाइम साफ किया जा रहा है और सभी को सेनिटाइज करने का काम रोजाना जारी है। आजादपुर फल सब्जी मंडी में जिला प्रशासन ने बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि की है। इसके बाद यहां अभी तक कुल 18 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जिला निगरानी टीम इनके सम्पर्क में है और लोगों की जांच कर रही है। मंडी समिति के अध्यक्ष आदिल अहमद खान ने बुधवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल टीम ने मंडी में अभी तक करीब 29 सौ लोगों की स्क्रीनिंग की है। आजादपुर मंडी में दिल्ली सरकार ने दो ेडिकल टीम तैनात की हैं और ये टीम मंडी में स्थित 2 मोहल्ला क्लिनिक ( एक सब्जी मंडी और दूसरी फल मंडी ) में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक मंडी में काम करने वाले व्यापारी, किसान, मजदूर, पल्लेदार, ड्राइवर आदि की मुफ्त में जांच का काम कर रही है। मंडी में काम करने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। जरूरत पड़ने पर डाक्टर उनका कोरोना टेस्ट भी करवा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments